Bihar Elction 2025: 'कांग्रेस, RJD को हरा रही…', मनोज तिवारी का 'महागठबंधन' पर हमला

मनोज तिवारी ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से लगातार चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और हर जगह बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा, "कल खगड़िया में बारिश के बावजूद लोग सभा में खड़े रहे और रोड शो चलती रही। इससे साफ हो गया है कि बिहार की जनता पूरे दिल से NDA को चुनेगी। युवा, किसान और हर वर्ग का समर्थन NDA को मिल रहा है

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 2:56 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है।

बिहार में विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। शनिवार (1 नवंबर) को भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता पूरी तरह NDA के साथ है और 180 से ज्यादा सीटें NDA के हिस्से में आती है, तो आश्चर्य होने की कोई बात नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने 'महागठबंधन' और RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर भी हमला किया।

बारिश में भी उमड़ी भीड़ - इससे साफ जनता का मूड

मनोज तिवारी ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से लगातार चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और हर जगह बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा, "कल खगड़िया में बारिश के बावजूद लोग सभा में खड़े रहे और रोड शो चलती रही। इससे साफ हो गया है कि बिहार की जनता पूरे दिल से NDA को चुनेगी। युवा, किसान और हर वर्ग का समर्थन NDA को मिल रहा है।"

'महागठबंधन' पर मनोज तिवारी का हमला

मनोज तिवारी ने 'महागठबंधन' पर तंज कसते हुए कहा, ये भयानक फ्रस्ट्रेशन में है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस RJD को हरा रही है और RJD कांग्रेस को। कहने को ये लोग फ्रेंडली फाइट बोल रहे है। महागठबंधन का तार पुर्जा-पुर्जा उखड़ कर बाहर आ गया है।"


खेसारी लाल के बयान पर तंज

RJD उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने हाल में कहा था कि 'जंगल राज ठीक था, कम से कम लोग पैसे देकर बच जाते थे।' इस पर मनोज तिवारी ने तंज कसा और कहा, "महागठबंधन का असली रूप अब उनके नेताओं के जुबान पर आने लगी है। जो जंगलराज को किसी भी तरह से सही बता रहे है, वो बिहार को कितना सुरक्षा देंगे वो सबके सामने आ रहा है। देख लीजिए, वे किस मुकाम पर पहुंच गए हैं, कि महागठबंधन के नेता अब ऐसे बयान दे रहे है।"

रवि किशन को मिली धमकी पर बोले - 'अब वह जमाना गया'

भोजपुरी एक्टर और BJP सांसद रवि किशन को मिली कथित धमकी पर उन्होंने कहा, "अब वह जमाना नहीं रहा। धमकी देने वाले कौन हैं, यह समझिए। प्रशासन भी सब देख रहा है और बिहार की जनता भी।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में डराने-धमकाने की राजनीति नहीं चलेगी।

वहीं, वक्फ कानून के सवाल पर खेसारी लाल यादव के बयान को लेकर भी मनोज तिवारी ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "चुनाव लड़ रहे लोग, थोड़ा संभल कर बोले। क्योंकि बिहार की जनता एक-एक शब्द का अर्थ निकाल कर निर्णय लेती है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, जो राम मंदिर का विरोध करता है वो कभी किसी का नहीं हो सकता।

बिहार में अगले सप्ताह होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। सभी राजनीतिक दल पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं और मतदाताओं को साधने के लिए लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कई जगहों से चुनाव प्रचार के दौरान हिंसक झड़पों की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।