Bikram Majithia Arrest: अकाली नेता बिक्रम मजीठिया गिरफ्तार, ड्रग्स केस में रेड के बाद पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन

Bikram Majithia Arrested: बिक्रम सिंह मजीठिया शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के रिश्तेदार हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास समेत 25 स्थान पर छापे मारे। मजीठिया 2021 के एक ड्रग्स केस में जांच का सामना कर रहे हैं

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
Bikram Majithia Arrested: 30 अधिकारियों की एक टीम बुधवार को बिक्रम सिंह मजीठिया घर छापेमारी की

Bikram Majithia Arrested: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने ड्रग्स से जुड़े एक मामले में बुधवार (25 जून) को राज्य में 25 ठिकानों पर छापेमारी के बाद वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया। मजीठिया शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के रिश्तेदार हैं। इससे पहले ब्यूरो ने मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास समेत 25 स्थान पर छापे मारे। मजीठिया 2021 के एक ड्रग्स केस में जांच का सामना कर रहे हैं। हालांकि, यह अभी भी साफ नहीं है कि मजीठिया के आवास पर छापेमारी किस सिलसिले में की गई।

मजीठिया की पत्नी और अकाली दल की विधायक गनीव कौर मजीठिया ने दावा किया कि ब्यूरो की 30 सदस्यीय टीम अमृतसर में ग्रीन एवेन्यू में स्थित उनके घर में घुसी। SAD प्रमुख बादल, उनकी पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और कई वरिष्ठ अकाली नेताओं ने मजीठिया के आवास पर छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा।

मजीठिया के यहां छापेमारी की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, अकाली नेता और समर्थक उनके आवास के पास पहुंचे। उन्होंने भगवंत मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मजीठिया के आवास की ओर जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिसकर्मियों ने किसी को भी बैरिकेड पार करने नहीं दिए।


मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने दावा किया कि 30 अधिकारियों का एक दल जबरन उनके घर में घुस आया। उन्होंने पीटीआई से कहा, "क्या हो रहा है? मैं जानना चाहती हूं कि क्या हो रहा है। आप मुझे बताए बिना मेरे घर में कैसे घुस आए?" बिक्रम मजीठिया ने भी आरोप लगाया कि सतर्कता अधिकारी घर में जबरन घुसे और उनके बच्चों को डराया।

मजीठिया और पुलिस के बीच बहस

मजीठिया ने X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें एक अधिकारी से बहस करते हुए सुना जा सकता है। मजीठिया ने सतर्कता टीम से कहा, "आप जबरन घुसे हैं। यह कोई तरीका नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं कहीं नहीं जा रहा। मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं।" मजीठिया ने एक वीडियो जारी कर भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि AAP विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।

मजीठिया ने दावा किया कि मंगलवार रात सतर्कता विभाग ने एक नई FIR दर्ज की है। उन्होंने कहा, "वे जबरदस्ती घर में घुसे। अगर FIR दर्ज की गई है तो हम कानून का सामना करेंगे। अगर उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज करनी थी तो वे नोटिस देकर प्राथमिकी दर्ज कर सकते थे। यह बहुत स्पष्ट है कि वे (AAP) घबरा गए हैं।"

मजीठिया ने X पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने पहले कहा था कि मान सरकार उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है क्योंकि उसे मादक पदार्थ मामले में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला। मजीठिया ने कहा कि सतर्कता ब्यूरो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की।

मजीठिया ने कहा, "भगवंत मान जी, यह समझ लीजिए, चाहे आप कितनी भी FIR दर्ज कर लें, न तो मैं डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा पाएगी।" उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों पर बात की है और आगे भी करता रहूंगा।"

क्या है पूरा मामला?

पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) मजीठिया के खिलाफ 2021 के ड्रग्स मामले की जांच कर रही है। अकाली नेता को मामले के संबंध में कई बार तलब किया गया। उनसे पूछताछ भी की गई। इस साल मार्च में एसआईटी ने दावा किया था कि उसने मजीठिया और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों में संदिग्ध वित्तीय लेनदेन का पता लगाया है।

ये भी पढ़ें- Iran News: सीजफायर के बाद ईरान ने 3 और कैदियों को दी फांसी, इजरायल के लिए जासूसी के आरोप

मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच कर रही एसआईटी ने तब कहा था कि उसने विदेश में वित्तीय लेनदेन का पता लगाने के लिए अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है। मजीठिया के खिलाफ तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान 20 दिसंबर, 2021 को मामला दर्ज किया गया था।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jun 25, 2025 2:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।