भगवंत मान के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 'वन नेशन, वन हस्बैंड' वाले तंज से भड़की BJP, बताया- लीडरशिप की आड़ में अश्लीलता

भगवंत मान की यह टिप्पणी पंजाब में 19 जून को होने वाले लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव को लेकर आया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर भगवा पार्टी का प्रमुख चुनावी मुद्दा है। मान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP की चंडीगढ़ इकाई ने X पर लिखा, "भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाते हुए पूछा "क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह वन नेशन, वन हस्बैंड है?

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
भगवंत मान के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 'वन नेशन, वन हस्बैंड' वाले तंज से भड़की BJP

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘वन नेशन, वन हस्बैंड’ का कटाक्ष करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कड़ी आलोचना की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भगवंत मान ने कहा, "...हर कोई सिंदूर के बारे में बात कर रहा है...क्या आपने नहीं देखा कि सिंदूर का कैसे मजाक उड़ाया जा रहा है?...अगर आपके घर भी सिंदूर आएगा तो क्या आप इसे लगाएंगे? क्या आप कहेंगे 'मोदी के नाम का लगाओ'? क्या यह 'वन नेशन, वन हस्बैंड' स्कीम है?"

उनकी यह टिप्पणी पंजाब में 19 जून को होने वाले लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव को लेकर आया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर भगवा पार्टी का प्रमुख चुनावी मुद्दा है।

मान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP की चंडीगढ़ इकाई ने X पर लिखा, "भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाते हुए पूछा "क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह वन नेशन, वन हस्बैंड है?"


पार्टी ने लिखा कि यह व्यंग्य नहीं है, बल्कि यह "लीडरशिप के वेश में अश्लीलता है।"

पार्टी ने आगे कहा, "एक बात साफ है: ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत तब हुई, जब हिंदू महिलाओं को आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उनकी पहचान उनके सिंदूर से हुई। यह निर्दोषों के लिए न्याय को लेकर था, न कि कोई मजाक था।"

मान पर हमला करते हुए पार्टी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से पूछा, "क्या वह मुख्यमंत्री की ‘सिंदूर का मजाक उड़ाने वाली टिप्पणी’ का समर्थन करते हैं या आप अपनी राजनीति बचाने के लिए चुप रहेंगे?"

साथ ही BJP ने भगवांत मान से इस्तीफा मांगा और उनसे पूरे देश से माफी मांगने को कहा।

हाल ही में भगवा पार्टी ने उस रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को चिह्नित करने के लिए घर-घर जाकर सिंदूर बांटने का अभियान शुरू करेगी।

रिपोर्ट को “झूठा” बताते हुए, पार्टी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने घर-घर जाकर सिंदूर बांटने का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है।”

7 मई की सुबह भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 03, 2025 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।