भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को एक अहम फैसला लेते हुए बिहार सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेता नितिन नबीन को पार्टी का नया नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। यह बदलाव पार्टी के शीर्ष स्तर पर किया गया है। यह निर्णय बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसमें नितिन नबीन मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
संगठन और जमीनी राजनीति का लंबा अनुभव
बिहार सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नबीन पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं, जिसे बीजेपी की मजबूत शहरी सीट माना जाता है। उनके प्रमोशन से पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसे नेता का साथ मिला है, जिनके पास संगठन और जमीनी राजनीति का लंबा अनुभव है। पटना में जन्मे नितिन नवीन ने अपनी राजनीति की शुरुआत कम उम्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी। इसके बाद वह बीजेपी और उसकी युवा इकाई से जुड़कर सक्रिय राजनीति में आए। वर्षों के अनुभव के दौरान उन्होंने खुद को एक अनुशासित संगठनकर्ता के रूप में स्थापित किया, जिनका बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और राज्य के कैडर से मजबूत जुड़ाव माना जाता है।
पिछले 25 सालों से विधायक
नितिन नवीन पहली बार साल 2000 में बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे और तब से लगातार बांकीपुर सीट से जीतते आ रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को करीब 84 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया था। इस चुनाव में पुष्पम प्रिया चौधरी को भी करारी हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी संगठन के भीतर नितिन नवीन ने कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। वह बिहार बीजेपी के महासचिव रह चुके हैं और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी काम किया, जहां उन्होंने युवाओं को संगठन से जोड़ने और पार्टी का आधार मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।
नितिन नवीन को पटना और आसपास के इलाकों में बीजेपी के बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है। वह अपने सहज स्वभाव और स्थानीय मुद्दों पर ध्यान देने के लिए जाने जाते हैं। राज्य और राष्ट्रीय चुनावों के दौरान भी वह चुनावी रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में लगातार अहम भूमिका निभाते रहे हैं। नितिन नवीन बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं और कायस्थ समुदाय से आते हैं। बिहार बीजेपी में उन्हें ऐसे नेता के रूप में देखा जाता है, जिनके पास चुनावी अनुभव और मज़बूत संगठन दोनों की समझ है। इन्हीं खासियतों के चलते अब उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।