ब्लूमबर्ग की 25 सुपर रिच फैमिली लिस्ट जारी, टॉप 10 में भारत से सिर्फ एक फैमिली शामिल

इस लिस्ट में नंबर वन पर है वॉल्‍टंस फेमिली। दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी Walmart का संबंध इसी परिवार से है। साल 1950 में अरकांसस शहर के बेन्‍टोविले से शुरू हुए Walmart के छोटे से स्‍टोर ने आज दुनिया के सबसे बड़े रिटेल स्टोर का रुतबा हासिल कर लिया है

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
कतर के शाही परिवार अल थानीज को इस लिस्‍ट में चौथा स्‍थान मिला है। 199.5 अरब डॉलर के साथ आज इस परिवार का बिजनेस लग्‍जरी गुड्स, प्राइवेट बैंकिंग और रियल एस्‍टेट में काफी तेजी से बढ़ रहा है

ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की है। अमीर फैमिली की लिस्ट में सिर्फ 8 परिवारों की संपत्ति ही 100 अरब डॉलर से अधिक है। रिच फैमिली की इस लिस्ट में भारत से सिर्फ अंबानी परिवार को जगह मिली है। 105.6 अरब डॉलर सपंत्ति के साथ ये फेमिली 8वें पायदान पर हैं। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के एमडी और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार को तेल रिफाइनिंग के साथ, टेलीकम्‍युनिकेशंस, रिटेल और एनर्जी सेक्‍टर में बढ़ाया है।

इस लिस्ट में नंबर वन पर है वॉल्‍टंस फेमिली( Walton family। दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी Walmart का संबंध इसी परिवार से है। साल 1950 में अरकांसस शहर के बेन्‍टोविले से शुरू हुए Walmart के छोटे से स्‍टोर ने आज दुनिया के सबसे बड़े रिटेल स्टोर का रुतबा हासिल कर लिया है। वर्तमान में Walmart हर सप्‍ताह दुनिया के 27 करोड़ लोगों को सर्विस देती है। वॉल्‍टंस परिवार के पास आज करीब 513.4 अरब डॉलर (करीब 46 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है। Walmart के दुनियाभर में 10,750 से ज्‍यादा स्‍टोर्स हैं। कंपनी की कमाई पिछले साल 681 अरब डॉलर पर रही थी।

अबु धाबी परअपना राज चलाने वाली अल नाहयान फैमिली को इस लिस्‍ट में दूसरा स्‍थान मिला है। इस परिवार के पास UAE के अधिकांश ऑयल रिजर्व हैं। इस परिवार के लीडर देश के राष्‍टपति शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान हैं। इस परिवार की कुल संपत्ति 335.9 अरब डॉलर के आसपास है।


सऊदी अरब का शाही अल सऊद परिवार 213.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 3 नबंर पर है। तेल रिजर्व जिसमें सऊदी अरामको जैसी बड़ी कंपनी शामिल है, इस परिवार की कमाई का बड़ा जरिया हैं। इस परिवार के मुखिया और सऊदी के क्राउन प्र‍िंस मोहम्‍मद बिन सलमान ने देशभर में लग्‍जरी होटल और दूसर बिजनेस की चेन खड़ी की है।

कतर के शाही परिवार अल थानीज को इस लिस्‍ट में चौथा स्‍थान मिला है। 199.5 अरब डॉलर के साथ आज इस परिवार का बिजनेस लग्‍जरी गुड्स, प्राइवेट बैंकिंग और रियल एस्‍टेट में काफी तेजी से बढ़ रहा है।

लिस्‍ट में पांचवां नंबर है हरमेज फैमिली का । हरमेज फैमिली को 184.5 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ लिस्‍ट में पांचवें पायदान पर रखा गया है। यह परिवार लग्‍जरी ब्रांड के हैंडबैग और क्राफ्ट बनाने के बिजनेस में है।

150.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ कोच फैमिली का नाम ब्‍लूमबर्ग की लिस्‍ट में 6वें स्‍थान पर है। फैमिली का बिजनेस केमिकल से लेकर तेल और पेपर तक में फैला हुआ है।

 

 

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।