Boxer Mary Kom : ओलंपिक मेडलिस्ट और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम के दिल्ली स्थित घर में चोरी की घटना हुई है। यह घटना तब हुई जब वह एक मैराथन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मेघालय के में थीं। चोरी की इस घटना में क्या-क्या सामान गायब हुए हैं अभी उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मैरी कॉम ने कही ये बात
वहीं हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अपने आवास पर हुई चोरी के बारे में एएनआई से बात करते हुए भारतीय मुक्केबाज और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने कहा, "मैं घर पर नहीं हूं। घर पहुंचने पर मुझे ठीक-ठीक पता चलेगा। सीसीटीवी फुटेज में वे (चोर) टीवी और अन्य सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेरे पड़ोसियों ने मुझे बताया कि यह 24 सितंबर को हुआ था। यह मेरे फरीदाबाद स्थित घर पर हुआ... मैंने पुलिस को सूचित कर दिया है।"
Speaking to ANI on the theft reported at her residence in Faridabad, Haryana, Indian boxer and Olympic bronze medalist Mary Kom says, "I am not at home. I will know exactly when I reach home. CCTV footage shows them (thieves) taking away the TV and other things. I was told by my… pic.twitter.com/rzIw1Q3Mrc
— ANI (@ANI) September 27, 2025
अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार (27 सितंबर, 2025) को छह बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के दिल्ली स्थित घर में चोरी हुई। उस समय मैरी कॉम मेघालय के सोहरा में एक मैराथन कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थीं। मैराथन आयोजकों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब वह इस कार्यक्रम में शामिल थीं, तभी उन्हें दिल्ली स्थित अपने घर में चोरी की सूचना मिली। फिलहाल चोरी हुई चीज़ों और नुकसान की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
मणिपुर की रहने वाली मैरी कॉम भारत की सबसे सम्मानित एथलीटों में से एक मानी जाती हैं। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में धूम मचाने के साथ ही मैरी कॉम ओलंपिक मेडलिस्ट भी हैं। मैरी कॉम ने साल 2012 लंदन ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।