Get App

Cabinet meet outcome : शिपिंग सेक्टर के लिए 3 स्कीमों को मिली मंजूरी, रेल कर्मचारियों के लिए 1,866 करोड़ के बोनस को भी हरी झंडी

Cabinet meet : शिपिंग सेक्टर के लिए 3 स्कीम को मंजूरी मिल गई है। इन तीनों स्कीमों की कुल लागत 69,725 करोड़ रुपए है। इस बैठक में 25,000 के मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड को मंजूरी मिल गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 4:31 PM
Cabinet meet outcome : शिपिंग सेक्टर के लिए 3 स्कीमों को मिली मंजूरी, रेल कर्मचारियों के लिए 1,866 करोड़ के बोनस को भी हरी झंडी
19,989 करोड़ रुपए के शिपबिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम और 24,736 करोड़ रुपए के फाइनेंशियल असिस्टेंट स्कीम को भी मंजूरी दे दी गई है

Cabinet meeting : आज होने वाली कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है। आज की इस बैठक में शिपिंग सेक्टर के लिए 3 स्कीम को मंजूरी मिल गई है। इन तीनों स्कीमों की कुल लागत 69,725 करोड़ रुपए है। इस बैठक में 25,000 के मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही 19,989 करोड़ रुपए के शिपबिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम और 24,736 करोड़ रुपए के फाइनेंशियल असिस्टेंट स्कीम को भी मंजूरी दे दी गई है। ये तीनों स्कीमें 69,725 करोड़ रुपए की मेन स्कीम का ही हिस्सा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 सितंबर को भारत के शिप बिल्डिंग और मेरीटाइम सेक्टर का प्रोत्साहन करने के लिए 69,725 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है।

सरकार ने एक बयान में कहा है कि इस पैकेज में चार सूत्रों वाला नजरिया अपनाया गया है, जिसका उद्देश्य घरेलू क्षमता को मजबूत करना,दीर्घकालिक फाइनेंसिंग में सुधार करना, ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड शिपयार्ड के विकास को बढ़ावा देना, तकनीकी क्षमताओं और कौशल को बढ़ाना तथा मजबूत मेरीटाइम बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए कानूनी, टैक्सेशन और नीतिगत सुधारों को लागू करना है।

 नेशनल शिप बिल्डिंग मिशन भी होगी स्थापना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें