Cabinet meeting : आज होने वाली कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है। आज की इस बैठक में शिपिंग सेक्टर के लिए 3 स्कीम को मंजूरी मिल गई है। इन तीनों स्कीमों की कुल लागत 69,725 करोड़ रुपए है। इस बैठक में 25,000 के मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही 19,989 करोड़ रुपए के शिपबिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम और 24,736 करोड़ रुपए के फाइनेंशियल असिस्टेंट स्कीम को भी मंजूरी दे दी गई है। ये तीनों स्कीमें 69,725 करोड़ रुपए की मेन स्कीम का ही हिस्सा है।