Get App

राजस्थान के SDM छोटू लाल शर्मा सस्पेंड! पेट्रोल पंप पर कर्मचारी से की थी मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद सीएम का ऐक्शन

Rajasthan SDM suspends: प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने मंगलवार को भीलवाड़ा के एक पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी को थप्पड़ मारा था। शर्मा ने भीलवाड़ा जिले में अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर जसवन्तपुरा स्थित एक सीएनजी पंप जमकर हंगामा किया था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 9:34 AM
राजस्थान के SDM छोटू लाल शर्मा सस्पेंड! पेट्रोल पंप पर कर्मचारी से की थी मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद सीएम का ऐक्शन
Rajasthan SDM suspends: CNG भरवाने को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों और अधिकारी के बीच हाथापाई हो गई थी

Rajasthan SDM suspends: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में सहायक निदेशक (लोक सेवा) छोटू लाल शर्मा को निलंबित कर दिया। प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने मंगलवार को भीलवाड़ा के एक पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी को थप्पड़ मारा था। शर्मा ने भीलवाड़ा जिले में अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर जसवन्तपुरा स्थित एक सीएनजी पंप जमकर हंगामा किया था। उनकी कार में पहले CNG भरवाने को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों और उनके बीच हाथापाई हो गई।

पहले एसडीएम ने कर्मचारी को थप्पड़ मारा था। इसके बाद कर्मचारी ने भी कई थप्पड़ एसडीएम को जड़ दिए। पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा इलाके में आरएएस अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना के सिलसिले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी विवादों में घिर गए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, "सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) अधिनियम 1958 की धारा 13 के अनुसार, आरएएस अधिकारी छोटूलाल शर्मा को तत्काल निलंबित किया जाता है। इस अवधि के दौरान, वह जयपुर में कार्मिक विभाग को रिपोर्ट करेंगे।"

यह घटना मंगलवार को हुई जब प्रतापगढ़ में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत छोटू लाल शर्मा की एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ तीखी बहस हो गई। वह सीएनजी भी बेचता है।सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में छोटू लाल शर्मा एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैंयह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शर्मा ने अपनी पत्नी दीपिका व्यास के साथ कथित तौर पर अनुचित व्यवहार करने पर एक कर्मचारी को थप्पड़ माराव्यास ने आरोप लगाया कि जब उनका परिवार कार में बैठा था, तब पेट्रोल पंप के कुछ कर्मचारी अश्लील इशारे कर रहे थे। घटना के बाद, उनकी पत्नी की शिकायत पर पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। बाद में जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी छोटू लाल शर्मा की कार से पहले एक अन्य कार में सीएनजी भरने को लेकर हुए विवाद के बाद यह बहस शुरू हुई। पुलिस के अनुसार शर्मा ने कर्मचारी द्वारा दूसरी कार में सीएनजी भरने पर आपत्ति जताते हुए तर्क दिया कि उनकी कार में पहले सीएनजी भरी जानी चाहिए क्योंकि वह पहले पहुंचे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें