Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परेशानियां बढ़ सकती हैं। CBI ने छह हजार करोड़ के महादेव बेटिंग एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया है और उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया है। हाल ही में CBI की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की थी, और अब उन पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में CBI ने भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी का कहना है कि वह इस केस से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।
पिछले दिनों CBI ने मारी थी रेड
बता दें कि पिछले दिनों में महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI ने देशभर में भूपेश बघेल सहित कई आरोपियों के 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये कार्रवाई छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में की गई। इस दौरान कई राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों, पुलिस अफसरों और महादेव बुक से जुड़े लोगों के ठिकानों की तलाशी ली गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल विदेश में बैठकर महादेव सट्टा ऐप चला रहे थे। इन पर आरोप है कि वे अपनी कमाई का एक हिस्सा छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों और नेताओं को 'प्रोटेक्शन मनी' के रूप में देते थे, ताकि उनके अवैध कारोबार को सुरक्षा मिल सके।
CBI ने महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी नंबर 6 बनाया है। इस मामले में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। CBI ने जिन लोगों पर FIR दर्ज की है उनमें , रवि उप्पल (महादेव ऐप प्रमोटर), सौरभ चंद्राकर (महादेव ऐप प्रमोटर), अशीम दास, सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्म, भीम सिंह के नाम शामिल हैं। CBI इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके घर पर छापा मारा था। 2,161 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच चल रही है। ईडी की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बघेल के घर के बाहर जमा होकर विरोध किया था। ऐसे में आज भी प्रदर्शन की आशंका के चलते बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।