Chhannulal Mishra: पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र को आया हार्टअटैक, BHU के ICU में किया गया शिफ्ट

Chhannulal Mishra: पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटी नम्रता मिश्र ने बताया कि मिर्जापुर में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल अस्पताल रेफर कर दिया। शनिवार की देर रात ही उन्हें अस्पताल की ICU में भर्ती कराया गया , जहां फिलहाल डॉक्टर उनकी स्थिति स्थिर बता रहे हैं

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
Chhannulal Mishra: पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र बीएचयू में भर्ती करा दिया गया है

Chhannulal Mishra: पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को हार्टअटैक आने के बाद वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदर लाल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र को मिर्जापुर के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में हार्ट अटैक के बाद बीएचयू में भर्ती करा दिया गया है। मिश्र को सर सुंदर लाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है।

मिश्र की बेटी नम्रता मिश्र ने बताया कि मिर्जापुर में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल अस्पताल रेफर कर दिया। शनिवार की देर रात ही उन्हें अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल डॉक्टर उनकी स्थिति स्थिर बता रहे हैं।

इसके पहले, मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज (मिर्जापुर) के प्राचार्य के निजी सहायक डॉ. राजेश बिंद ने शनिवार देर रात कहा कि कोई बड़ी समस्या नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें बीएचयू अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।


शनिवार को 89 वर्षीय मिश्र को इलाज के लिए मिर्जापुर के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिश्र इससे पहले हीमोग्लोबिन की कमी और त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज करा रहे थे। मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम मिश्र के स्वास्थ्य की देखभाल कर रही थी।

नम्रता मिश्र ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। मिश्र के खून और मूत्र की जांच की गई थी। ब्लड जांच में हीमोग्लोबिन कम पाया गया। इसके बाद उन्हें उनके आवास के पास स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें- Assam Earthquake: असम में 5.9 तीव्रता का आया भीषण भूकंप! कई सेकंड तक हिलती रही धरती, घरों से बाहर निकले लोग

शास्त्रीय संगीत के जाने-माने कलाकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत गुरुवार रात अचानक बिगड़ गई। उन्हें सीने में तेज दर्द होने लगा। उस समय वह मिर्जापुर में अपनी बेटी प्रो. नम्रता मिश्र के घर पर थे। इसके बाद तुरंत उन्हें वहां के रामकृष्ण सेवाश्रम हॉस्पिटल जाया गया। लेकिन तबीयब में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें BHU में शिफ्ट कर दिया गया।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 14, 2025 6:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।