छत्तीसगढ़ में IT स्टूडेंट ने AI से बनाई 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें, 1000 से ज्यादा वीडियो भी बरामद

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) के एक छात्र ने AI की मदद से 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाई। उसके पास से छात्राओं की 1,000 से अधिक वीडियो बरामद होने से राजधानी में हड़कंप मच गया है

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 11:26 PM
Story continues below Advertisement
Chhattisgarh News: स्टूडेंट ने AI से छात्राओं की तस्वीरें मॉर्फ कर अश्लील क्लिप्स बनाई (फोटो- NDTV)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजधानी नया रायपुर के एक नामी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के थर्ड ईयर के एक स्टूडेंट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से 30 से अधिक छात्राओं की तस्वीरों को मॉर्फ कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। जांच में अब तक छात्र के पास से 1000 से अधिक अश्लील तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं। इस घटना के खुलासे के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आईटी इंस्टिट्यूट के एक छात्र को निलंबित कर दिया गया है। NDTV के मुताबिक 30 से अधिक छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उसने AI (Artificial intelligence) का इस्तेमाल करके उनकी तस्वीरों के अश्लील और छेड़छाड़ किए हुए वर्जन्स बनाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से छात्राओं की 1,000 से अधिक तस्वीरें और वीडियो बरामद किए गए हैं।

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी छात्र बिलासपुर का रहने वाला है। वह छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में थर्ड ईयर का छात्र है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि उन्हें इस व्यक्ति की हरकतों के बारे में सोमवार को 36 छात्राओं की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बाद पता चला।


जांच कमेटी गठित

इंस्टिट्यूट के रजिस्ट्रार प्रोफेसर श्रीनिवास ने एनडीटीवी को बताया, "6 अक्टूबर को कुछ छात्राओं ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद एक जांच कमेटी गठित की गई है। कुछ कर्मचारियों ने तुरंत आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली। छात्रा का लैपटॉप, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जब्त कर लिया गया है।"

श्रीनिवास ने आगे कहा, "जांच के लिए महिलाओं की एक तीन-सदस्यीय स्टाफ कमेटी गठित की गई है। शिकायत करने वाली छात्राओं के अभिभावकों से भी पूछताछ की जा रही है। यह सुनिश्चित करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है कि कोई भी व्यक्तिगत जानकारी बाहर लीक न हो।"

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि उस शख्स के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में छात्राओं की 1,000 से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो मौजूद थे। उन्होंने आगे कहा कि वे साइबर एक्सपर्ट के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या अश्लील सामग्री डिजिटल रूप से तैयार की गई थी। और क्या इसे कैंपस के बाहर शेयर किया गया था।

पुलिस को लिखित शिकायत का इंतजार

राखी पुलिस स्टेशन के प्रभारी आशीष राजपूत ने कहा कि वे औपचारिक जांच शुरू करने के लिए लिखित में शिकायत का इंतजार कर रहे हैं। राजपूत ने चैनल को कहा, "हमने कॉलेज मैनेजमेंट से बात की है। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं। लिखित शिकायत मिलने के बाद औपचारिक जांच शुरू की जाएगी।" छात्राओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें और उनके परिवारों को उचित अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- Y Puran Kumar Death Case: पत्नी को 15 कॉल, मानसिक प्रताड़ना के आरोप और वसीयत... हरियाणा ADGP पूरन कुमार के सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।