Chhattisgarh Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित उपमपल्ली केरलापाल क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इसमें 16 नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि इस ऑपरेशन में दो जवानों को मामूली चोटें आईं।
एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह सुरक्षाबलों का नक्सलियों के साथ आमना-सामना हुआ, जब वे केरलापाल पुलिस थाना क्षेत्र के जंगलों में ऑपरेशन चला रहे थे। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीमें इस ऑपरेशन में शामिल थीं।
ऑपरेशन शुक्रवार रात को तब शुरू हुआ जब सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, "अब तक मुठभेड़ स्थल से 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है।"