Cloudburst in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुक्रवार को बादल फटने की घटना सामने आई है। केंद्रीय जल आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) कुल्लू के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण में है और प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
भारी बारिश को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD शिमला केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 9 अगस्त के लिए कांगड़ा, ऊना और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 10 अगस्त की रात से 11 अगस्त की सुबह तक बारिश की गतिविधियां फिर से तेज होने की उम्मीद है।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, भारी बारिश के कारण राज्य में बुनियादी ढांचों को भारी नुकसान हुआ है। 357 सड़कें अवरुद्ध हैं। 599 बिजली वितरण ट्रांसफॉर्मर (DTRs) बंद हो गए हैं और 177 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई है। राज्य में मंडी जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जहां सबसे अधिक 206 सड़कें बंद है और 204 बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए है।
बादल फटने और मौसम की मार से अब तक 208 लोगों की मौत
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, इस मॉनसून में अब तक कुल 208 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 112 लोगों की मौत लैंडस्लाइड, अचानक आई बाढ़ और मकान गिरने जैसी बारिश से जुड़ी आपदाओं के कारण हुई, जबकि 96 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुईं। इन दुर्घटनाओं की वजह भी खराब मौसम और फिसलन भरी सड़कों को माना जा रहा है।