Delhi-NCR AQI Today: दिल्ली-NCR पर कोहरा, धुंध और बादल का 'ट्रिपल अटैक', AQI फिर 300 के पार

Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में हवाओं की गति एक बार फिर 14 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर आ गई है। हवा की यह धीमी रफ्तार प्रदूषक कणों को वातावरण में बांधकर रखती है, जिससे प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो पाता

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली समेत पूरे NCR क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है

Delhi-NCR AQI Today: दिल्ली-NCR में अब दिन और रात दोनों समय हल्की ठंड बढ़ने लगी है, लेकिन इसके साथ ही मौसम और प्रदूषण की ट्रिपल चुनौती खड़ी हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह हल्का कोहरा, दिनभर धुंध और बादलों का जमावड़ा रहने वाला है, जिससे दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ सकती है।

दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण की है जिसका स्तर एक बार फिर 300 को पार कर चुका है। आज सुबह इंडिया गेट पर AQI 319, वहीं लोधी रोड पर 325 रिकॉर्ड किया गया। राजधानी नई दिल्ली समेत पूरे NCR क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हवा की धीमी गति भी प्रदूषण को जमने में मदद कर रही है।


दिल्ली- 300

नोएडा- 309

गाजियाबाद- 338

गुड़गांव- 254

ग्रेटर नोएडा- 354

(नोट: यह आंकड़ा आज, गुरुवार सुबह का है।)

क्या है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान?

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-NCR का मौसम इस समय कई मौसमी गतिविधियों से प्रभावित है। स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत ने बताया कि समुद्री तूफान 'मोंथा' बुधवार को आंध्र प्रदेश के तट से टकरा चुका है, जबकि पहाड़ों पर 'वेस्टर्न डिस्टरबेंस' का प्रभाव है। इन प्रभावों के चलते आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना भी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 30 अक्टूबर को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

हवा की धीमी रफ्तार बन रही प्रदूषण की मुख्य वजह

प्रदूषण बढ़ने का एक बड़ा कारण हवा की गति का कम होना है। दिल्ली-NCR में हवाओं की गति एक बार फिर 14 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर आ गई है। हवा की यह धीमी रफ्तार प्रदूषक कणों को वातावरण में बांधकर रखती है, जिससे प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो पाता। IMD ने कोहरे को लेकर कोई बड़ा पूर्वानुमान जारी नहीं किया है, लेकिन सुबह और दिन के समय धुंध की सघनता अधिक बनी रहेगी। पूर्वानुमान है कि 4 नवंबर तक मौसम की स्थिति में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है, यानी आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को प्रदूषण और धुंध से राहत मिलने के आसार कम हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।