Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आसमानी आफत का कहर! भयंकर बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, 90 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

Delhi-NCR Rain Alert: सुबह-सुबह हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। मथुरा रोड और भारत मंडपम के गेट नंबर 7 के पास पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। 90 से अधिक उड़ानें लेट हुईं और 4 उड़ानें रद्द कर दी गईं

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए 'गरज के साथ भारी बारिश' का अनुमान लगाया है और रेड अलर्ट जारी कर दिया है

Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR में आज यानी शनिवार की सुबह से ही भयंकर बारिश जारी है। भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। इस बारिश का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा, जहां 90 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं और चार उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। मौसम विभाग(IMD) ने आज के लिए 'रेड अलर्ट' भी जारी कर दिया है।

सुबह-सुबह हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। मथुरा रोड और भारत मंडपम के गेट नंबर 7 के पास पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। इसके अलावा भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 90 से अधिक उड़ानें लेट हुईं और 4 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।


मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए 'गरज के साथ बारिश' का अनुमान लगाया है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। विभाग ने गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली और नोएडा के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने केवल दिल्ली-NCR के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी की है:

हिमाचल प्रदेश: अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 11 और 12 अगस्त के लिए तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हरियाणा: पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इंडिगो ने यात्रियों को किया अलर्ट

इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एक यात्रा सलाह भी जारी की। उन्होंने X पर लिखा, 'दिल्ली के यात्रियों ध्यान दें! आज की बारिश के कारण, दिल्ली की कई सड़कें अवरुद्ध हैं या धीमी गति से चल रही हैं। कृपया अतिरिक्त समय लेकर चलें, यदि संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग चुनें, और हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें।'

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #Delhi

First Published: Aug 09, 2025 8:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।