Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ से एक ट्रेन हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। मंगलवार (4 नवंबर) को हावड़ा रूट पर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई लोगों के मारे जाने की भी आशंका है। यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में कई डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल, रेलवे और स्थानीय प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
अभी बचाव कार्य जारी है। न्यूज 18 के मुताबिक, मंगलवार शाम को यह हादसा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान के पास हुआ। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। अभी रेलवे की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
न्यूज 18 ने बताया कि हावड़ा रूट पर बिलासपुर के लालखदन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के आमने-सामने की टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें यात्रियों के हताहत होने की आशंका है। हादसे के बाद रेलवे और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है।
टक्कर की वजह से ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है। इससे बहाली में समय लग सकता है। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। यह हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन में हुआ। यह काफी व्यस्त रेल रूट है। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। यात्रियों से अपील की गई है कि अपडेट के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि यात्रियों के हताहत होने और घायल होने की आशंका है। रेलवे अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग मंगलवार शाम चार बजे मेमू ट्रेन का एक डिब्बा एक मालगाड़ी से टकरा गया। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। रेलवे ने सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं। घायलों के इलाज के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।"
अधिकारियों ने बताया कि एक लोकल यात्री ट्रेन कोरबा जिले के गेवरा रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि जब गाड़ी मंगलवार शाम लगभग चार बजे गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के मध्य में थी। तभी यात्री गाड़ी ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल को भेजा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।