Cloudburst in Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को अचानक बादल फट गया। इसके बाद, शहर के सहस्त्रधारा क्षेत्र में लैंडस्लाइड और मूसलाधार बारिश हुई, जिससे इलाके में भारी तबाही मच गई। अचानक आई बाढ़ के पानी में कई घर, सड़कें, दुकानें और गाड़ियां बह गईं, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। जानकारी के मुताबिक, इस तबाही में 2 लोग लापता हो गए हैं।