Get App

Gorakhpur Neet student Murder: गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या! ग्रामीणों की पुलिस से झड़प में SP घायल

Gorakhpur violence: गोरखपुर में सोमवार, 15 सितंबर को NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने हत्या कर दी। मंगलवार को गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राज करन नैयर ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि तस्करों द्वारा ट्रक से दीपक को धक्का दिए जाने और उसके सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसकी मौत हुई होगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 9:36 PM
Gorakhpur Neet student Murder: गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या! ग्रामीणों की पुलिस से झड़प में SP घायल
Gorakhpur violence: पुलिस ने आरोपी तस्करों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं

Gorakhpur NEET Student Murder Row: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिपराइच थानाक्षेत्र के मऊआचापी गांव में देर रात ग्रामीणों के साथ झड़प के दौरान पशु तस्करों ने कथित तौर पर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 20 वर्षीय दीपक कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। उसका शव गांव से करीब चार किलोमीटर दूर बरामद किया गया। परिजनों ने बताया कि दीपक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राज करन नैयर ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि तस्करों द्वारा ट्रक से दीपक को धक्का दिए जाने और उसके सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसकी मौत हुई होगी।

उन्होंने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण की पुष्टि होगी। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की पांच टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।" पुलिस के अनुसार इस विवाद में ग्रामीणों की पिटाई से एक तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के पथराव में पुलिस का एक अधिकारी भी घायल हो गया। मंगलवार तड़के युवक की मौत की खबर फैलते ही तनाव फैल गया।

पुलिस पर पथराव

नाराज ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रूट जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस पर पथराव किया और ट्रैफिक ठप कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद पांच घंटे बाद जाम हटाया जा सका। मौके पर पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, घटनाओं का सिलसिला सोमवार (15 सितंबर) देर रात शुरू हुआदो वाहनों से 10-12 तस्कर आए और कथित तौर पर दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान तोड़ने की कोशिश की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें