Get App

Bihar Election 2025: RJD और कांग्रेस के बीच इन 5 सीटों पर तकरार, कोई झुकने को नहीं तैयार!

Bihar Chunav 2025: AIMIM ने शनिवार को कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उसे नकार दिया है और पार्टी अब आगामी चुनावों में लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है, जो पिछले चुनावों में लड़ी गई सीटों की संख्या से पांच गुना ज्यादा है

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 6:59 PM
Bihar Election 2025: RJD और कांग्रेस के बीच इन 5 सीटों पर तकरार, कोई झुकने को नहीं तैयार!
Bihar Election 2025: RJD और कांग्रेस के बीच इन 5 सीटों पर तकरार, कोई झुकने को नहीं तैयार

अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत में कुछ रुकावटें आती दिख रही हैं, क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पांच सीटों को लेकर उलझे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिन सीटों पर सहयोगी दलों के बीच अभी सहमति नहीं बन पाई है, वे हैं बैसी, बहादुरगंज, रानीगंज, कहलगांव और सहरसा। दिलचस्प बात यह है कि पिछली बार कांग्रेस ने कहलगांव और बहादुरपुर सीटों पर और RJD ने सहरसा, बैसी और रानीगंज सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों ही पार्टियां इनमें से एक भी सीट नहीं जीत पाई थीं।

NDTV के मुताबिक, कांग्रेस, जिसने अपने कोटे से दो सीटें इंडिया इंक्लूसिव पार्टी (IIP) को दी हैं, उसने शुरू में सहरसा सीट अपने सहयोगी (आईपी गुप्ता को मैदान में उतारकर) को देने का फैसला किया था। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, अब RJD ने इस सीट पर दावा ठोक दिया है।

पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आलोक रंजन, जो अब बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है, ने RJD की लवली आनंद को 20,000 वोटों से हराया था।

इसी तरह, कांग्रेस ने कहलगांव सीट पर दावा ठोका था, जो पिछले चुनावों में ज्यादातर कांग्रेस ने जीती थी। पिछले साल कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था, लेकिन BJP ने जीत हासिल कर ली थी। सूत्रों के मुताबिक, RJD इस सीट से चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इसे छोड़ने को तैयार नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें