Amir Khan Muttaqi India Visit: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी इस समय सात दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वहीं शनिवार को आमिर खान मुत्ताकी देवबंद दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दारुल उलूम के मोहतमिम (VC) मुफ्ती अब्दुल कासिम नोमानी मौलाना, मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात की। मुत्ताकी ने पूरे दारुल उलूम में घूमा और मस्जिद का दौरा भी किया। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने शनिवार को कहा कि आने वाले समय में भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि, मैं अपने स्वागत के लिए सभी का आभार जताया।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा, “हम जल्द ही नए राजनयिक भेजेंगे, और मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी काबुल का दौरा करेंगे। दिल्ली में मुझे जिस गर्मजोशी से स्वागत मिला, उससे मुझे भरोसा है कि भारत-अफगानिस्तान के संबंध और मजबूत होंगे। आने वाले समय में ऐसे दौरे और भी बढ़ सकते हैं।”
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी से मुलाकात के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा, “मैंने उनसे कहा कि हमारे रिश्ते सिर्फ औपचारिक या शैक्षणिक नहीं हैं। अफगानिस्तान ने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई के दौरान अफगानिस्तान की धरती को अपना ठिकाना बनाया था।” उन्होंने आगे कहा, “आपने अपनी आज़ादी के लिए अमेरिका और रूस जैसी ताकतों को हराया, और जब हमने ब्रिटेन को हराया था, तब आपने हमसे सीखा था कि यह कैसे किया जाता है। मैंने अफगान विदेश मंत्री से कहा कि यह मुलाकात बताती है कि भारत के मुसलमानों और दारुल उलूम देवबंद के अफगानिस्तान के साथ कितने गहरे रिश्ते हैं।”
मौलाना मदनी ने कहा, “हमारी बातचीत में कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं उठा। हमने आपसी सद्भाव और रिश्तों को मज़बूत करने पर चर्चा की। दुनिया के सभी देशों में, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो, आपसी समझ और सम्मान होना चाहिए। भारत और अफग़ानिस्तान के रिश्ते अब और बेहतर होंगे। भारत को पहले शिकायत थी कि अफग़ानिस्तान से आतंकवादी भेजे जाते हैं, लेकिन इस मुलाकात के बाद यह साफ हो गया है कि अब अफगानिस्तान से कोई आतंकवादी भारत नहीं आएगा।”
बता दें कि, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताक़ी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली से सड़क मार्ग से देवबंद पहुंचे, जहां दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और संस्थान के अन्य पदाधिकारियों ने फूलों की वर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।