Get App

Sridevi का बहुत बड़ा फैन था ये डायरेक्टर, बॉयज हॉस्टल में बना डाला था श्रीदेवी रूम

Sridevi ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से बहुतों को दीवाना बनाया था, जिनकी बहुत लंबी लिस्ट है। लेकिन एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जो न सिर्फ श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे बल्कि उन्होंने उनका बड़ा सा कटआउट चुराकर अपने हॉस्टल के कमरे में रख लिया था। सब उसे श्रीदेवी रूम कहते थे। जानिए ये किस्सा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 6:35 PM
Sridevi  का बहुत बड़ा फैन था ये डायरेक्टर, बॉयज हॉस्टल में बना डाला था श्रीदेवी रूम
श्रीदेवी को फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है।

Sridevi जितनी खूबसूरत थीं, उससे कहीं ज्यादा टैलेंटेड एक्ट्रेस थी। यही वजह है कि उनके चाहने वालों की लिस्ट बहुत बड़ी है। उनको इस दुनिया को अलविदा कहे 7 साल से ज्यादा समय बीत चुका है, फिल्म इंडस्ट्री पर उनकी छाप बहुत गहरी है। उनके लाखों-करोड़ों फैंस में एक डायरेक्टर रवि के चंद्रन का नाम भी है। वो कॉलेज के दिनों से उनके इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने अपने हॉस्टल के कमरे को ‘श्रीदेवी रूम’ बना दिया था।

श्रीदेवी को फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है। पांच दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने कई भाषाओं में ढेरों भारतीय फिल्में कीं। पर्दे पर हर तरह के इमोशन को पूरी शिद्दत के साथ निभाने वाली श्रीदेवी ने काफी कम उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। सिनेमेटोग्राफर और डायरेक्टर रवि के चंद्रन उनके बहुत बड़े फैन थे। स्क्रीन, इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में, रवि ने श्रीदेवी के लिए अपनी दीवानगी के बारे में खुलकर बात की।

रवि श्रीदेवी के इतने दीवाने थे कि अखबारों, फिल्मी मैग्जीन और फिल्मों के पोस्टरों से उनकी तस्वीरें काटकर अपने कॉलेज हॉस्टल के कमरे की दीवारों पर चिपका देते थे। रवि के. चंद्रन ने कहा, ‘जब मैं कॉलेज में था, तो मैंने एक थिएटर से श्रीदेवी का एक कट-आउट चुराया, जिसमें वह खड़ी थीं, और उसे अपने कमरे में रख लिया। मेरा कमरा 'श्रीदेवी रूम' बन गया। दीवारें उनकी तस्वीरों से भरी रहती थीं। जब भी उनकी तस्वीर अखबार में छपती, मैं उसे काटकर दीवार पर चिपका देता। लोग मेरे कमरे में उनकी तस्वीरें देखने या मज़ाक में प्रार्थना करने आते थे।’

लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू करने के बाद काफी समय तक उन्हें अपने फेवरेट एक्ट्रेस से मिलने का मौका नहीं मिला। और जब मिला, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रवि को ये मौका श्रीदेवी के देवर और एक्टर अनिल कपूर की बदौलत मिला। रवि के. चंद्रन उस पल को याद करते हुए कहते हैं, ‘एक दिन मैं निर्देशक राजकुमार संतोषी के पास कहानी सुनने गया। बाद में, उन्होंने सुझाव दिया कि हम ‘द हैंगओवर’ का एक नाइट शो देखें, और मैं मान गया। उन्होंने पास ही रहने वाले अनिल को भी फोन किया। अनिल का ड्राइवर उपलब्ध नहीं था, इसलिए वह हमारे साथ मेरी कार में आया। फिर अनिल ने कहा, 'मैं श्रीदेवी को भी फोन करता हूं।' मुझे समझ नहीं आया कि वह किसके बारे में बात कर रहा था। उसने मेरे ड्राइवर को रास्ता बताया, और जब हम वहां पहुँचे, तो श्रीदेवी आकर कार में बैठ गईं! मुझे बीच वाली सीट दी गई, एक तरफ अनिल और दूसरी तरफ श्रीदेवी। उस पल मेरी धड़कनें रुक गईं। मेरी फिल्मी आदर्श मेरे ठीक बगल में थीं!’

सच हुआ बरसों का सपना

रवि ने आगे कहा, ‘मैं अवाक रह गया। वह थिएटर में भी मेरे बगल में बैठी थीं, और मैं उन्हें देखता रहा। फिर मैंने उनसे कहा, 'मैडम, आपको पता है, मैंने एक बार आपका कट-आउट चुराकर अपने हॉस्टल के कमरे में रख दिया था। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि यह पल सच है।’ उन्होंने जवाब दिया, 'आप क्या कह रहे हैं, सर? मैंने आपकी सारी फिल्में देखी हैं।' मैंने तुरंत कहा, 'मुझे सर मत कहिए, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, और यह पल मेरे लिए अविश्वसनीय है।' यह मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक था। दुर्भाग्य से, रवि को अपनी फेवरेट ऐक्ट्रेस के साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें