Get App

यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की ने ट्रंप को किया फोन, पूछा-जब एक युद्ध रुक सकता है तो दूसरा क्यों नहीं?

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 11 अक्टूबर को ट्रंप से फोन पर बातचीत की। उन्होंने ट्रंप से रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने में मदद मांगी। हाल में ट्रंप की मध्यस्थता के बाद बीते दो सालों से चल रही इजराइल-हमास की लड़ाई रुक गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 9:06 PM
यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की ने ट्रंप को किया फोन, पूछा-जब एक युद्ध रुक सकता है तो दूसरा क्यों नहीं?
जेलेंस्की ने ट्रंप से यह बातचीत तब की है, जब रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की ने 11 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया। उन्होंने ट्रंप से रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने में उनकी मदद मांगी। हाल में ट्रंप की मध्यस्थता के बाद बीते दो सालों से चल रहे इजराइल-हमास की लड़ाई रुक गई है। जेलेंस्की ने मध्यपूर्व के दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने में ट्रंप की कोशिशों की तारीफ की।

जेलेंस्की ने बातचीत पर एक्स पर किया पोस्ट

जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्रिया येरमैक ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट ट्रंप के साथ हुई बातचीत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ बात कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। बातचीत के बाद जेलेंस्की ने भी इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। उन्होंने इसमें कहा, "मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की। यह काफी पॉजिटिव और प्रोडक्टिव रही। मैंने मिडिलईस्ट में युद्ध रुकवाने में उनकी सफलता पर उन्हें शुक्रिया कहा।"

मिडिलईस्ट में युद्ध रुकवाना बड़ी उपलब्धि

सब समाचार

+ और भी पढ़ें