यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की ने 11 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया। उन्होंने ट्रंप से रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने में उनकी मदद मांगी। हाल में ट्रंप की मध्यस्थता के बाद बीते दो सालों से चल रहे इजराइल-हमास की लड़ाई रुक गई है। जेलेंस्की ने मध्यपूर्व के दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने में ट्रंप की कोशिशों की तारीफ की।