Credit Cards

डोनाल्ड ट्रंप का दिल उनकी उम्र के मुकाबले 14 साल यंग है, ईसीजी टेस्ट की रिपोर्ट

ट्रंप के हेल्थ की जांच 10 अक्टूबर को वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर पर हुई। उनके फिजिशियन और यूएस नेवी के कैप्टन सीन बार्बाबेला ने ट्रंप की सेहत की जांच के बाद उन्हें बिल्कुल फिट बताया। जांच में प्रेसिडेंट के 'कार्डिएक एज' की जांच भी शामिल थी

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
ट्रंप ने इस साल 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल 80 साल के हो जाएंगे। अगर उनकी बढ़ती उम्र को लेकर आपको किसी तरह का संशय है तो व्हाइट हाउस की नई रिपोर्ट से वह दूर हो जाएगी। व्हाइट हाउस ने दरअसल एक पेज का मेमो रिलीज किया है। उसमें कहा गया है कि ट्रंप की सेहत शानदार है और वह पूरी तरह से फिट हैं। इतना ही नहीं इस मेमो में यह भी कहा गया है कि वह बगैर किसी रोकटोक के अपनी दिनचर्या जारी रख सकते हैं।

इस साल दूसरी बार हुई ट्रंप के हेल्थ की जांच

Donald Trump के हेल्थ की जांच 10 अक्टूबर को वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर पर हुई। उनके फिजिशियन और यूएस नेवी के कैप्टन सीन बार्बाबेला ने ट्रंप की सेहत की जांच के बाद उन्हें बिल्कुल फिट बताया। खास बात यह है कि जांच में प्रेसिडेंट के 'कार्डिएक एज' की जांच भी शामिल थी। इसमें ईसीजी के जरिए कार्डियोवैस्कुलर की स्थिति की जांच की जाता है। इस जांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप का दिल उनकी उम्र के मुकाबले करीब 14 साल यंग है। उनकी दूसरी सभी जांच की रिपोर्ट भी ठीक आई हैं।


ट्रंप को कोविड-18 का बूस्टर डोज भी लगा

दूसरी बार ट्रंप 79 साल की उम्र में अमेरिका के राष्ट्रपति बने। इससे उनके नाम सबसे ज्यादा उम्र में अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस साल वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर पर दूसरी बार उनका मेडिकल चेक-अप हुआ। इससे पहले इस अप्रैल में उनके मेडिकल टेस्ट्स हुए थे। 10 अक्टूबर को उनकी प्रिवेंटिव स्क्रीनिंग भी हुई। उन्हें कोविड-19 का बूस्टर डोज भी लगा। इसके अलावा इनफ्लूएंजा की भी एक वैक्सीन लगी। ट्रंप कुछ ही दिन बाद विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं। इससे पहले व्हाइट हाउस ने बताया था कि ट्रंप के पैर के निचले हिस्से में सूजन है, जिसकी वजह क्रोनिक वेनस इनसफिएंशी हो सकती है। ज्यादा उम्र में इस तरह की प्रॉब्लम होना आम बात है।

यह भी पढ़ें: Explainer: ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जानिए US टैरिफ का दुनिया पर कितना असर पड़ेगा

20 जनवरी को ट्रंप ने ली थी राष्ट्रपति पद की शपथ

ट्रंप ने इस साल 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही उन्होंने ऐसी पॉलिसी अपनाई है, जिसका पूरी दुनिया पर असर पड़ा है। उन्होंने 90 से ज्यादा देशों पर खास टैरिफ लगाया है। सबसे ज्यादा टैरिफ ब्राजील और भारत पर लगाया है। उनकी टैरिफ पॉलिसी ने कई देशों को अमेरिका के साथ द्विपक्षीय ट्रेड डील करने को मजबूर किया है। इनमें ऑस्ट्रिलया, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देश शामिल हैं। भारत पर तो उन्होंने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसमें 25 फीसदी टैरिफ पेनाल्टी के रूप में लगाया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।