Get App

डोनाल्ड ट्रंप का दिल उनकी उम्र के मुकाबले 14 साल यंग है, ईसीजी टेस्ट की रिपोर्ट

ट्रंप के हेल्थ की जांच 10 अक्टूबर को वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर पर हुई। उनके फिजिशियन और यूएस नेवी के कैप्टन सीन बार्बाबेला ने ट्रंप की सेहत की जांच के बाद उन्हें बिल्कुल फिट बताया। जांच में प्रेसिडेंट के 'कार्डिएक एज' की जांच भी शामिल थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 4:15 PM
डोनाल्ड ट्रंप का दिल उनकी उम्र के मुकाबले 14 साल यंग है, ईसीजी टेस्ट की रिपोर्ट
ट्रंप ने इस साल 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल 80 साल के हो जाएंगे। अगर उनकी बढ़ती उम्र को लेकर आपको किसी तरह का संशय है तो व्हाइट हाउस की नई रिपोर्ट से वह दूर हो जाएगी। व्हाइट हाउस ने दरअसल एक पेज का मेमो रिलीज किया है। उसमें कहा गया है कि ट्रंप की सेहत शानदार है और वह पूरी तरह से फिट हैं। इतना ही नहीं इस मेमो में यह भी कहा गया है कि वह बगैर किसी रोकटोक के अपनी दिनचर्या जारी रख सकते हैं।

इस साल दूसरी बार हुई ट्रंप के हेल्थ की जांच

Donald Trump के हेल्थ की जांच 10 अक्टूबर को वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर पर हुई। उनके फिजिशियन और यूएस नेवी के कैप्टन सीन बार्बाबेला ने ट्रंप की सेहत की जांच के बाद उन्हें बिल्कुल फिट बताया। खास बात यह है कि जांच में प्रेसिडेंट के 'कार्डिएक एज' की जांच भी शामिल थी। इसमें ईसीजी के जरिए कार्डियोवैस्कुलर की स्थिति की जांच की जाता है। इस जांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप का दिल उनकी उम्र के मुकाबले करीब 14 साल यंग है। उनकी दूसरी सभी जांच की रिपोर्ट भी ठीक आई हैं।

ट्रंप को कोविड-18 का बूस्टर डोज भी लगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें