अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल 80 साल के हो जाएंगे। अगर उनकी बढ़ती उम्र को लेकर आपको किसी तरह का संशय है तो व्हाइट हाउस की नई रिपोर्ट से वह दूर हो जाएगी। व्हाइट हाउस ने दरअसल एक पेज का मेमो रिलीज किया है। उसमें कहा गया है कि ट्रंप की सेहत शानदार है और वह पूरी तरह से फिट हैं। इतना ही नहीं इस मेमो में यह भी कहा गया है कि वह बगैर किसी रोकटोक के अपनी दिनचर्या जारी रख सकते हैं।