Get App

आखिरी समय में रद्द हुआ आमिर खान मुत्तकी का ताजमहल दौरा

Amir Khan Muttaqi India Visit: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का आगरा दौरा अचानक रद्द हो गया। उन्हें रविवार को ताजमहल देखने आना था, लेकिन अंतिम समय में कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इस अचानक निर्णय से स्थानीय प्रशासन और पर्यटन क्षेत्र में निराशा फैल गई है। अभी तक रद्द होने का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 12:19 PM
आखिरी समय में रद्द हुआ आमिर खान मुत्तकी का ताजमहल दौरा
Amir Khan Muttaqi India Visit: आगरा प्रशासन और पुलिस मौलवी मुत्ताकी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा तैयारी कर रही थी।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी का आगरा दौरा रविवार को अचानक रद्द कर दिया गया। वह ताजमहल का भ्रमण करने के लिए सुबह आगरा आने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में उनके कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने पुष्टि की कि मौलवी मुत्ताकी के आगमन का निर्धारित कार्यक्रम अब नहीं होगा और फिलहाल उनके नए दौरे या कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सुरक्षा और प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियों के बीच ये अचानक बदलाव स्थानीय प्रशासन और जनता दोनों के लिए आश्चर्यजनक रहा।

भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच तैयारी

आगरा प्रशासन और पुलिस मौलवी मुत्ताकी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा तैयारी कर रही थी। सहारनपुर में हाल ही में हुई हिंसा के मद्देनजर, उनके ताजमहल भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त रखा गया था। प्रशासन ने शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

स्थानीय प्रतिनिधियों की मुलाकात रद्द

सब समाचार

+ और भी पढ़ें