Get App

100% एडिशनल टैरिफ को चीन ने बताया अमेरिका का दोगलापन, बोला- ट्रेड वॉर से नहीं डरते

चीन के वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि हाई टैरिफ की जानबूझकर धमकी देना चीन के साथ तालमेल बिठाने का सही तरीका नहीं है। चीन ने अमेरिका पर सितंबर से आर्थिक दबाव बढ़ाने का आरोप लगाया है। अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ से चीनी आयातों पर टैरिफ की कुल दर 130 प्रतिशत हो जाएगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 11:22 AM
100% एडिशनल टैरिफ को चीन ने बताया अमेरिका का दोगलापन, बोला- ट्रेड वॉर से नहीं डरते
चीन ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर अपने निर्यात नियंत्रण उपायों को वैध बताते हुए इस कदम का बचाव किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीनी प्रोडक्ट्स पर 100 प्रतिशत का एडिशनल टैरिफ लगाए जाने को चीन ने अमेरिका का 'डबल स्टैंडर्ड्स' यानि दोगलापन करार दिया है। कहा है कि चीन ट्रेड वॉर नहीं चाहता लेकिन इससे डरता भी नहीं है। अमेरिकी प्रशासन ने चीन से आने वाले सामानों पर 1 नवंबर 2025 से 100 प्रतिशत का एडिशनल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही अमेरिका सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण भी लगाएगा।

नया फैसला चीन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि वह 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाएगा। रेयर अर्थ मिनरल्स, टे​क्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहद अहम एलिमेंट हैं। इससे पहले अमेरिका, चीन के सामान पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है। अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ से चीनी आयातों पर टैरिफ की कुल दर 130 प्रतिशत हो जाएगी। बीजिंग ने इस कदम को अनुचित बताते हुए चेतावनी दी कि इससे वैश्विक व्यापार गंभीर रूप से बाधित हो सकता है।

यह तालमेल बिठाने का सही तरीका नहीं

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने टैरिफ की धमकी को लेकर अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा, "हाई टैरिफ की जानबूझकर धमकी देना चीन के साथ तालमेल बिठाने का सही तरीका नहीं है।" एक प्रवक्ता ने कहा, "ट्रेड वॉर पर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हम इसे नहीं चाहते, लेकिन हम इससे डरते भी नहीं हैं।" यह भी कहा कि अमेरिका का बयान डबल स्टैंडर्ड्स का एक बिल्कुल सही उदाहरण है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि अगर अमेरिका गलत रास्ते पर जाने पर अड़ा रहता है, तो चीन निश्चित रूप से अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें