Get App

Jammu & Kashmir Polls: BJP ने जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीट के लिए 3 कैंडिडेट किए घोषित

Jammu & Kashmir Polls: जम्मू कश्मीर विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 3 सीट पर बढ़त हासिल है। BJP को एक सीट पर बढ़त हासिल है। सत्तारूढ़ दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 12:49 PM
Jammu & Kashmir Polls: BJP ने जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीट के लिए 3 कैंडिडेट किए घोषित
चुनाव 24 अक्टूबर को होने वाले हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीट के लिए 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। चुनाव 24 अक्टूबर को होने वाले हैं। लिस्ट में पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा और दो अन्य उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में 4 सीट पर चुनाव के लिए 3 अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं। गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद फैयाज, शमशेर सिंह और नजीर अहमद लवे के रिटायर होने के बाद, जम्मू-कश्मीर की सभी 4 राज्यसभा सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं।

सतपाल शर्मा भाजपा के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। पार्टी के राज्य प्रमुख के रूप में उनका पहला कार्यकाल 2015 से 2018 तक चला। वह 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल का भी हिस्सा थे। राकेश महाजन राज्य भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष हैं। गुलाम मोहम्मद मीर पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार थे। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन से हार का सामना करना पड़ा था।

नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 3 सीट पर बढ़त

जम्मू कश्मीर विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 3 सीट पर बढ़त हासिल है, जबकि भाजपा को एक सीट पर बढ़त हासिल है। भाजपा का चुनाव लड़ने का यह फैसला चुनाव को और रोमांचक बनाएगा क्योंकि उम्मीद है कि वह अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने को लेकर अन्य दलों के विधायकों को लुभाने की कोशिश करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें