भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीट के लिए 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। चुनाव 24 अक्टूबर को होने वाले हैं। लिस्ट में पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा और दो अन्य उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में 4 सीट पर चुनाव के लिए 3 अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं। गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद फैयाज, शमशेर सिंह और नजीर अहमद लवे के रिटायर होने के बाद, जम्मू-कश्मीर की सभी 4 राज्यसभा सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं।