पिछले कुछ साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है। इससे बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने की आशंका जताई जा रही है। कई कंपनियों में छंटनी भी हो रही है। इसमें खासकर टेक कंपनियां शामिल हैं। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन तो यहां तक कह चुके हैं कि AI 40% नौकरियों को रिप्लेस कर देगा। हालांकि, Google Cloud के CEO थॉमस कुरियन (Thomas Kurian) का कहना है कि AI से नौकरियां जाने का हौव्वा बेवजह है।