Get App

'AI से नौकरियां जाने का डर बेवजह', गूगल क्लाउड के CEO बोले- इंसानों का विकल्प नहीं, मददगार है AI

गूगल क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन का कहना है कि AI इंसानों की नौकरियों को नहीं लेने वाला है। यह कर्मचारियों की मदद करता है, काम को तेज और सटीक बनाता है, और बदलती दुनिया में उन्हें आगे बनाए रखता है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 5:20 PM
'AI से नौकरियां जाने का डर बेवजह', गूगल क्लाउड के CEO बोले- इंसानों का विकल्प नहीं, मददगार है AI
गूगल क्लाउड के सीईओ के मुताबिक, AI इंसानों की नौकरियां खत्म करने नहीं, बल्कि उन्हें और बेहतर काम करने में मदद करने के लिए बना है।

पिछले कुछ साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है। इससे बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने की आशंका जताई जा रही है। कई कंपनियों में छंटनी भी हो रही है। इसमें खासकर टेक कंपनियां शामिल हैं। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन तो यहां तक कह चुके हैं कि AI 40% नौकरियों को रिप्लेस कर देगा। हालांकि, Google Cloud के CEO थॉमस कुरियन (Thomas Kurian) का कहना है कि AI से नौकरियां जाने का हौव्वा बेवजह है।

इंसानों की मदद के लिए है AI

थॉमस के मुताबिक, AI इंसानों की नौकरियां खत्म करने नहीं, बल्कि उन्हें और बेहतर काम करने में मदद करने के लिए बना है। उन्होंने Big Technology को दिए इंटरव्यू में कहा कि AI कर्मचारियों की जगह नहीं ले रहा, बल्कि उन्हें बढ़ते काम और उम्मीदों के साथ तालमेल बिठाने में मदद कर रहा है।

गूगल क्लाउड के सीईओ का यह बयान उस वक्त आए हैं, जब दुनिया भर में यह बहस चल रही है कि ऑटोमेशन कामकाज की दुनिया को कैसे बदल देगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें