जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 268 प्रतिशत बढ़कर 1765.71 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 479.53 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9129.73 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के रेवेन्यू 7304.77 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत ज्यादा है।
