Get App

'कश्मीर के स्कूलों में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाने की अनुमति मैंने नहीं दी': विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला

150 Years of Vande Mataram: जम्मू-कश्मीर के संस्कृति विभाग ने पूरे केंद्रशासित प्रदेश के स्कूलों से 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भाग लेने की अपील की गई थी। इस आदेश का जम्मू-कश्मीर के कई धार्मिक संगठनों के गठबंधन मुत्तहिदा मजलिस-ए-उलेमा ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसे जबरदस्ती वाला आदेश करार देते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 5:37 PM
'कश्मीर के स्कूलों में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाने की अनुमति मैंने नहीं दी': विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे मामलों में बाहरी निर्देश नहीं होने चाहिए

150 Years of Vande Mataram: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार (7 नवंबर) को कहा कि उन्होंने स्कूलों में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ मनाने की अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में बाहरी निर्देश नहीं होने चाहिए। सीएम ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के शासन में कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, "यह निर्णय कैबिनेट द्वारा नहीं लिया गया है, न ही शिक्षा मंत्री ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं। हमें इन मामलों में बाहरी निर्देश के बिना ही अपने स्कूलों के बारे में तय करना चाहिए।"

30 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के संस्कृति विभाग ने पूरे केंद्रशासित प्रदेश के स्कूलों से 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भाग लेने की अपील की गई थी। इस आदेश का जम्मू-कश्मीर के कई धार्मिक संगठनों के गठबंधन मुत्तहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसे जबरदस्ती वाला आदेश करार देते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की।

उनका तर्क था कि गीत के कुछ हिस्से इस्लामी मान्यताओं के विपरीत हैं। अब्दुल्ला शुक्रवार को बडगाम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे, जहां 11 नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान होना है। अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव में गंदेरबल के साथ बडगाम सीट से भी जीत हासिल की थी और बाद में उसे छोड़ दिया था। इस कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक साल तक मनाए जाने वाले देशव्यापी उत्सव की शुक्रवार को शुरुआत की। पीएम मोदी ने इस अवसर पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें