Get App

Harmanpreet kaur: लड़कियों ने कभी कुछ जीता भी है...' हरमनप्रीत की साथी खिलाड़ी ने बताया ये किस्सा

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हुआ था। हरमनप्रीत कौर के इस पोस्ट से पुर्व खिलाड़ी पूनम राउत पूरी तरह से सहमत हैं। पूनम राउत ने बताया 2017 में मिली हार के बाद लोगों का कैसा रिएक्शन था

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 5:56 PM
Harmanpreet kaur: लड़कियों ने कभी कुछ जीता भी है...' हरमनप्रीत की साथी खिलाड़ी ने बताया ये किस्सा
इससे पहले भी भारतीय टीम 2005 और 2017 में दो बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है

नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद अगले दिन हरमनप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हुआ था। अपने पोस्ट में हरमन ने लिखा, "कुछ सपने अरबों लोग देखते हैं। इसीलिए क्रिकेट हर किसी का खेल है।" इस पोस्ट में हरमन के टी-शर्ट पर लिखा था, "क्रिकेट एक जेंटलमैन, Everyone's का गेम है," जिसमें "जेंटलमैन" शब्द को काट दिया गया था। वहीं हरमनप्रीत कौर के इस पोस्ट से पुर्व खिलाड़ी पूनम राउत पूरी तरह से सहमत हैं।

इससे पहले भी भारतीय टीम 2005 और 2017 में दो बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी। पूर्व खिलाड़ी पूनम राउत साल 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 115 गेंदों पर 86 रन बनाई थे। फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उनका कहना है कि अब महिला क्रिकेट को वह पहचान और सम्मान मिलने लगा है, जिसकी वे हकदार है।

2017 की कौन सी खिलाड़ी 2025 वर्ल्ड कप में

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पूनम राउत ने याद किया कि उस हार के बाद लोगों ने काफी नेगटिव रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा, “लोग कहते थे, तुमने किया ही क्या है? कभी कुछ जीता भी है? लड़कियां क्रिकेट खेल सकती हैं क्या?” 2017 की भारतीय टीम की तीन खिलाड़ी दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर 2025 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें