Get App

Titan Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 43% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

Titan Q2 Results: टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी लिमिटेड का सितंबर तिमाही में मुनाफा 43% बढ़कर ₹1,006 करोड़ हुआ। सोने की ऊंची कीमत और त्योहारों की मजबूत मांग ने ग्रोथ को बढ़ाया। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए एक कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने का प्लान बनाया है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 7:32 PM
Titan Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 43% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर
टाइटन का शेयर 3 नवंबर को एनएसई पर 0.4% गिरकर ₹3,731.4 पर बंद हुआ।

Titan Q2 Results: टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी लिमिटेड ने 3 नवंबर को सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर ₹1,006 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹705 करोड़ था। सोने की कीमतों में तेज उछाल ने कंपनी के मुनाफे को बड़ा बूस्ट दिया।

टाइटन का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 25% बढ़कर ₹16,534 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹13,215 करोड़ थी।

त्योहारों की मांग से मिला बूस्ट

टाइटन के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटारमण ने कहा कि तिमाही की शुरुआत धीमी रही, लेकिन सितंबर में त्योहारों की जल्दी शुरुआत से प्रदर्शन में सुधार हुआ। नवरात्रि के दौरान मांग खास तौर पर मजबूत रही, जिससे कंपनी को Q2FY26 में 21% की ग्रोथ हासिल हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें