Titan Q2 Results: टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी लिमिटेड ने 3 नवंबर को सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर ₹1,006 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹705 करोड़ था। सोने की कीमतों में तेज उछाल ने कंपनी के मुनाफे को बड़ा बूस्ट दिया।
