Get App

Q2 results: इलेक्ट्रिकल कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

Q2 results: दिग्गज इलेक्ट्रिकल कंपनी ने सितंबर तिमाही में जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा पांच गुना बढ़कर ₹264 करोड़ हो गया। इस स्टॉक ने बीते 5 साल में 1,805.12% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 6:31 PM
Q2 results: इलेक्ट्रिकल कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल
Hitachi Energy का शेयर सोमवार को 0.4% बढ़कर ₹17,850 पर बंद हुआ।

Q2 results: इलेक्ट्रिकल कंपनी Hitachi Energy India Ltd ने जुलाई-सितंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा और मार्जिन दोनों में बड़ी बढ़त दर्ज हुई है। ये ग्रोथ मजबूत ऑर्डर एक्सिक्यूशन, बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी और रिन्यूएबल व इंडस्ट्रियल सेक्टर की लगातार मांग की वजह से आई है।

मुनाफा 52 करोड़ से बढ़कर 264 करोड़ पर

सितंबर 2025 में खत्म दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान तिमाही के ₹52 करोड़ से बढ़कर ₹264 करोड़ हो गया। इसका मतलब कि पांच गुना से ज्यादा की बढ़त।

कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹1,832.5 करोड़ रहा। वहीं EBITDA ₹108.8 करोड़ से बढ़कर ₹299.3 करोड़ पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन भी 7% से बढ़कर 16.3% हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें