Get App

Euro Pratik Sales IPO: पहले दिन 23% सब्सक्राइब हुआ इश्यू, NII और रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाई बोली

Euro Pratik Sales IPO: यह आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटरों द्वारा ₹451.32 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, इसमें कोई नया इश्यू नहीं है। इसका प्राइस बैंड ₹235 से ₹247 प्रति शेयर है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 3:43 PM
Euro Pratik Sales IPO: पहले दिन 23% सब्सक्राइब हुआ इश्यू, NII और रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाई बोली
इसका सब्सक्रिप्शन 16 सितंबर को शुरू हुआ है और यह 18 सितंबर को बंद होगा

Euro Pratik Sales IPO: सजावटी वॉल पैनल उद्योग की प्रमुख कंपनी Euro Pratik Sales का ₹451.31 करोड़ का आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह आईपीओ 23% सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1:30 बजे तक इस इश्यू के लिए 1.34 करोड़ शेयरों के मुकाबले 31.25 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस आईपीओ में रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई हैं।

किस कोटे में कितना हुआ सब्सक्राइब

NSE आंकड़ों के अनुसार, Euro Pratik Sales के आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के हिस्से को सबसे अधिक 44% सब्सक्राइब किया गया। वहीं, रिटेल निवेशकों (RIIs) के हिस्से को 22% की बोलियां मिलीं। जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्सा पहले दिन 8% सब्सक्राइब हुआ। आपको बता दें कि पब्लिक इश्यू खुलने से ठीक पहले, कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से ₹135 करोड़ जुटाए थे। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 16 सितंबर को शुरू हुआ है और यह 18 सितंबर को बंद होगा।

अब कंपनी के बारे में जानिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें