Euro Pratik Sales IPO: सजावटी वॉल पैनल उद्योग की प्रमुख कंपनी Euro Pratik Sales का ₹451.31 करोड़ का आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह आईपीओ 23% सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1:30 बजे तक इस इश्यू के लिए 1.34 करोड़ शेयरों के मुकाबले 31.25 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस आईपीओ में रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई हैं।