VMS TMT IPO: VMS TMT का 148.5 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार, 17 सितंबर को पब्लिक के लिए खुल गया है। पहले दिन ही निवेशकों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बोली खुलने के पहले दिन यह 5x सब्सक्राइब हो गया है जिससे इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया है।