Diwali 2025 Kab Hai: दिवाली का त्योहार साल के प्रमुख और बड़े त्योहारों में से एक है। इस साल इसकी सही तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। लेकिन, इस साल अमावस्या की तिथि दो दिन पड़ने की वजह से इस त्योहार की सही तारीख पर असमंजस बना हुआ है। मगर, देश के प्रमुख क्षेत्रों के ज्योतिषाचार्यों ने एकमत से कहा है कि दीपावली का पर्व इस साल 20 अक्टूबर के दिन ही मनाया जाएगा। बता दें, पिछले 25 साल में दिवाली का त्योहार तीसरी बार सोमवार के दिन मनाया जाएगा। इसके अलावा, पिछले 25 साल में अक्टूबर में 11 बार दीपावली मनी, जबकि इतने सालों में नवंबर में 13 बार दीपावली मनाई जा चुकी है।