Karwa Chauth For Unmarried Girl: करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं और उनसे सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद मांगती हैं। ये व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को किया जाता है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती तथा भगवान गणेश की आराधना करती हैं। इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर के दिन किया जाएगा। इस दिन महिलाएं सुबह से शाम तक उपवास करेंगी। शाम को चंद्रमा के उदय होने के बाद उन्हें अर्घ्य देंगी और फिर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत पूर्ण करेंगी।