Get App

Karwa Chauth 2025: पतियों को भूल से भी नहीं करने चाहिए ये काम, हो सकती है मुश्किल

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार पत्नियों के लिए जितना अहम होता है, पतियों के लिए भी ये उतना ही महत्वपूर्ण होता है। इस दिन अपनी पत्नी के लिए उनके द्वारा किए गए छोटे-छोटे काम बहुत अहमियत रखते हैं। इस दिन उन्हें भूल से भी कुछ चीजें नहीं करनी चाहिए। आइए जानें इनके बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 5:26 PM
Karwa Chauth 2025: पतियों को भूल से भी नहीं करने चाहिए ये काम, हो सकती है मुश्किल
करवा चौथ के दिन पति का थोड़ा सा प्यार और लगाव पत्नी की पूरे दिन की चिंता को चुटकियों में दूर कर सकता है।

Karwa Chauth 2025 Rules for Husband: करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन वो अपने पति की लंबी उम्र के निर्जला उपवास करती हैं। इसके लिए वो कई दिनों से तैयारियां करती हैं, पूरे दिन व्रत से जुड़ी नियम अपनाकर शाम को चांद निकलने का इंतजार करती हैं। इसके बाद चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं। ये व्रत हिंदू धर्म के कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, जिसे सफलतापूर्वक पूरा करना पत्नी का काम है, तो इसे पूरा करने में मदद करना पति की भी जिम्मेदारी है। आखिर ये व्रत किया भी तो आपके लिए ही जा रहा है। करवा चौथ के दिन पति का थोड़ा सा प्यार और लगाव पत्नी की पूरे दिन की चिंता को चुटकियों में दूर कर सकता है। इसलिए व्रत कर रही पत्नी के लिए पति को कुछ चीजें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। आइए जानें इनके बारे में

इन चीजों से दूर रहें

पत्नी के समर्पण का सम्मान करें : कई बार पति व्रत को हल्के में ले लेते हैं। कई बार पति हंसी-मजाक में अपनी पत्नी के व्रत का सम्मान नहीं करते। यह व्रत श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक है, इसलिए इसका सम्मान करना चाहिए। ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें, यह व्रत उन्होंने आपके लिए ही रखा है।

औपचारिकता नहीं है करवा चौथ का उपहार : करवा चौथ पर औपचारिकता समझकर पत्नी को उपहार न दें। उन्हें कुछ भी उपहार जरूर दें। ये समझें कि ये पत्नी के प्रति आभार व्यक्त करने का छोटा सा माध्यम है। आप फूल, गहने या मीठे शब्दों का भी उपहार दे सकते हैं। इनसे उन्हें खुशी मिलेगी आपसी सम्मान बढ़ेगा।

पूजा-पाठ में उनका साथ दें : इस दिन की पूजा में पति को अपनी पत्नी का साथ देना चाहिए। अगर आप घर पर हैं तो कामों में पत्नी की सहायता करें। अगर आप ऑफिस में हैं तो जल्दी घर लौटने का प्रयास करें।

मांसाहार या मदिरापान न करें : करवा चौथ का व्रत भले ही पत्नी ने रखा हो, लेकिन पतियों को भी इसके नियमों का पालन करना चाहिए। चाहें तो आप भी पत्नी के साथ व्रत रखें। इस दिन मदिरापान और मांसाहार से बिलकुल दूर रहना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें