Multibagger Stocks : मार्केट आउटलुक और अगली दिवाली तक के लिए कमाई की थीम पर चर्चा करते हुए पैडिग्री एडवाइजरी (PADIGREE ADVISORY) के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार के वैल्युएशन अभी भी महंगे हैं। लेकिन बाजार में तेज गिरावट की आशंका नहीं हैं। FIIs की बाजार में जल्द वापसी संभव है। मौजूदा स्तरों पर सतर्क रहना जरूरी है। GST कट के बाद नतीजे और मैनेजमेंट कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी। फार्मा में DIVIS LAB, LUPIN और SUN PHARMA निवेश के नजरिए बेहतर नजर आ रहे हैं।