Get App

NPS vs APY: क्या है एनपीएस और एपीवाय, इनमें कौन कर सकता है निवेश?

NPS और एपीवाय में लोगों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई है। दोनों स्कीम में सब्सक्राइबर्स की संख्या 9 करोड़ के पार हो गई है। दोनों स्कीमों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 9 अक्तूबर, 2025 को 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 8:09 PM
NPS vs APY: क्या है एनपीएस और एपीवाय, इनमें कौन कर सकता है निवेश?
सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 में की थी।

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाय) को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। दोनों स्कीम के सब्सक्राइबर्स की संख्या 9 करोड़ के पार हो गई है। दोनों स्कीमों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 9 अक्तूबर, 2025 को 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था। पीएफआरडीए दोनों स्कीमों का रेगुलेटर है। आइए इन स्कीमों के बीच के फर्क को समझते हैं।

NPS की शुरुआत 2004 में हुई थी

NPS की शुरुआत 2004 में हुई थी। इस स्कीम में कोई निवेश कर सकता है। सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज के लिए यह स्कीम अनिवार्य है। बाकी लोगों के लिए स्वैच्छिक है। पीएफआरडीए के मुताबिक, 39 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इस स्कीम को अपने एंप्लॉयीज के लिए लागू किया है।

एनपीएस में दो अकाउंट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें