नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाय) को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। दोनों स्कीम के सब्सक्राइबर्स की संख्या 9 करोड़ के पार हो गई है। दोनों स्कीमों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 9 अक्तूबर, 2025 को 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था। पीएफआरडीए दोनों स्कीमों का रेगुलेटर है। आइए इन स्कीमों के बीच के फर्क को समझते हैं।
