Greenleaf Envirotech IPO Listing: गंदे पानी और फायर सेफ्टी से जुड़ी सर्विसेज ऑफर करने वाली ग्रीनलीफ एंवायरोटेक के शेयरों की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹136 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹134.90 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर 0.81% पूंजी ही घट गई।। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और नीचे आए। टूटकर यह ₹128.15 (Greenleaf Envirotech Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया। निचले स्तर पर रिकवरी के साथ यह ₹130.10 पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 4.34% घाटे में हैं।