Silver ETF : सिल्वर ETF पर कोटक MF का बड़ा फैसला है। उसने सिल्वर ETF में एकमुश्त निवेश लेने से मना कर दिया है। फौरी तौर पर एकमुश्त निवेश और स्विच इन सब्सक्रिप्शन रोका गया है। स्पॉट भाव के मुकाबले ETF में 10-12 फीसदी प्रीमियम देखने को मिल रहा है। चांदी से बाजार भाव से चांदी ईटीएफ 10-12 फीसदी महंगा है। इसको ध्यान में रखते हुए कोटक MF ने यह फैसला लिया है। निवेशकों को जानबूझकर ETF ऊंची कीमतों से बचाने की कोशिश हो रही है। इस खबर के बाद आज सिल्वर ETFs में भारी वॉल्यूम के साथ गिरावट आई है।