Get App

Silver ETF crash : कोटक MF के एक्शन से सिल्वर ETF में हुआ रिएक्शन, भारी वॉल्यूम के साथ आई गिरावट

Silver ETF crash : कोटक एएमसी द्वारा सिल्वर ETF में होने वाले एकमुश्त निवेश पर अस्थाई रोक लगाने के खबर के बाद आज सिल्वर ETFs में भारी वॉल्यूम के साथ गिरावट आई है। कल CNBC-आवाज़ ने भी प्राइस मिसमैच को लेकर चेतावनी दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 3:46 PM
Silver ETF crash : कोटक MF के एक्शन से सिल्वर ETF में हुआ रिएक्शन, भारी वॉल्यूम के साथ आई गिरावट
देश में लिस्टेड विदेशी इंडेक्स के ETFs में भी परेशानी देखने को मिल रही है। विदेशी इंडेक्स के ETFs में भी लिक्विडिटी की दिक्कत है

Silver ETF : सिल्वर ETF पर कोटक MF का बड़ा फैसला है। उसने सिल्वर ETF में एकमुश्त निवेश लेने से मना कर दिया है। फौरी तौर पर एकमुश्त निवेश और स्विच इन सब्सक्रिप्शन रोका गया है। स्पॉट भाव के मुकाबले ETF में 10-12 फीसदी प्रीमियम देखने को मिल रहा है। चांदी से बाजार भाव से चांदी ईटीएफ 10-12 फीसदी महंगा है। इसको ध्यान में रखते हुए कोटक MF ने यह फैसला लिया है। निवेशकों को जानबूझकर ETF ऊंची कीमतों से बचाने की कोशिश हो रही है। इस खबर के बाद आज सिल्वर ETFs में भारी वॉल्यूम के साथ गिरावट आई है।

सिल्वर ETF में आज कमजोरी

बाजार में आज सिल्वर ETF में भारी वॉल्यूम के साथ कमजोरी आई है। भारी वॉल्यूम के साथ सभी ETF में गिरावट देखने को मिल रही है। ये बाजार में तीसरे सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाले शेयरों में शामिल है। कल CNBC-आवाज़ ने प्राइस मिसमैच को लेकर चेतावनी दी थी। इसमें कहा गया था कि चांदी और ETF के भाव में 15-20 फीसदी का फर्क है।

सिल्वर ETF में भारी वॉल्यूम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें