Get App

Tata Capital IPO का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, ऐसे करें चेक; लिस्टिंग को लेकर क्या कयास

Tata Capital IPO Allotment: कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी डायवर्सिफाइड NBFC होने का दावा करती है। टाटा कैपिटल का पब्लिक इश्यू साल 2025 का सबसे बड़ा IPO साबित हो सकता है। कंपनी ने IPO से पहले 135 एंकर इनवेस्टर्स से 4,641.8 करोड़ रुपये जुटाए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:16 AM
Tata Capital IPO का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, ऐसे करें चेक; लिस्टिंग को लेकर क्या कयास
Tata Capital के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 13 अक्टूबर को हो सकती है।

Tata Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल का पब्लिक इश्यू 8 अक्टूबर को बंद हो गया। 15,511.87 करोड़ रुपये के इस IPO को 1.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब 9 अक्टूबर को इसका अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 13 अक्टूबर को हो सकती है। जिन लोगों ने टाटा कैपिटल के IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt. Ltd. और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है...

MUFG Intime India की वेबसाइट से

  • https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं।
  • कंपनी में Tata Capital सिलेक्ट करें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर, PAN, DP/क्लाइंट ID, अकाउंट नंबर, IFSC में से किसी एक को सिलेक्ट कर डिटेल्स एंटर करें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें