Tata Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल का पब्लिक इश्यू 8 अक्टूबर को बंद हो गया। 15,511.87 करोड़ रुपये के इस IPO को 1.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब 9 अक्टूबर को इसका अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 13 अक्टूबर को हो सकती है। जिन लोगों ने टाटा कैपिटल के IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt. Ltd. और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है...