बजाज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Life Insurance) ने अपने नए फंड ऑफर (NFO)- बजाज लाइफ BSE 500 एनहैंस्ड वैल्यू 50 पेंशन इंडेक्स फंड को लॉन्च किया है। यह NFO 16 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा और कंपनी के बजाज लाइफ स्मार्ट पेंशन प्लान (ULIP) के तहत एक्सक्लूसिव तरीके से उपलब्ध होगा। इस फंड का मकसद वैल्यू-बेस्ड इनवेस्टमेंट अप्रोच के जरिए निवेशकों को मार्केट से लिंक्ड रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करना है।
