Credit Cards

Canara Robeco IPO: 9 अक्टूबर से खुलेगा इश्यू, पैसा लगाने से पहले जानें GMP समेत 10 बड़ी बातें

Canara Robeco IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO 9 अक्टूबर से खुल रहा है। इसे 13 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइज और मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम तक की पूरी जानकारी।

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 10:47 PM
Story continues below Advertisement
Canara Robeco ने IPO का प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर तय किया है।

Canara Robeco IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। मुंबई स्थित यह कंपनी शेयर बाजार से फंड जुटाने की तैयारी में है। यह एक ऐसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) है, जो निवेशकों का पैसा इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम्स में लगाती है, चाहे वे व्यक्तिगत निवेशक हों या संस्थागत।

आइए इस आईपीओ से जुड़ी 10 अहम बातें जानते हैं, ताकि आपको निवेश का फैसला लेने में आसानी होगी।

IPO की टाइमलाइन


Canara Robeco का IPO 9 अक्टूबर को खुलेगा और सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए कुल 5 दिन का समय रहेगा। हालांकि, इनमें से दो दिन बाजार बंद रहेगा।

ऑफर डिटेल

यह एक बुक-बिल्ट पब्लिक इश्यू है, जिसमें कंपनी के प्रमोटर्स की ओर से कुल 4.98 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। हालांकि, DRHP फाइलिंग के अनुसार इस IPO में कोई नया इश्यू नहीं है, यानी कंपनी को खुद इस ऑफर से कोई रकम नहीं मिलेगी।

प्रमोटर डिटेल

Canara Bank और ORIX Corporation Europe N.V. इस IPO में अपने शेयर बेचने वाले प्रमुख प्रमोटर्स हैं।

इश्यू का मकसद

चूंकि यह पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) है, इसलिए इस IPO से जुटाई गई रकम प्रमोटर्स के पास जाएगी। कंपनी को इससे कोई फंड नहीं मिलेगा।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

Canara Robeco ने IPO का प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर तय किया है। रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 56 शेयरों के एक लॉट में आवेदन करना होगा।

एंकर इन्वेस्टर राउंड

Canara Robeco ने बड़े निवेशकों के लिए एंकर इन्वेस्टर राउंड 8 अक्टूबर को रखा। इसमें उसने अपने IPO लॉन्च से पहले 25 एंकर निवेशकों से ₹397.8 करोड़ जुटाए हैं। इसमें SBI Mutual Fund, ICICI Prudential MF और Motilal Oswal AMC जैसे दिग्गजों ने पैसा लगाया है।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

Canara Robeco के शेयरों का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है। वहीं कंपनी के शेयर 26 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।

रिजर्वेशन का पैटर्न

IPO में अधिकतम 50% हिस्सा Qualified Institutional Buyers (QIBs) के लिए, कम से कम 35% रिटेल निवेशकों के लिए, और 15% Non-Institutional Investors (NIIs) के लिए रिजर्व रहेगा।

बुक रनर और रजिस्ट्रार

इस पब्लिक इश्यू के लिए SBI Capital Markets, Axis Capital और JM Financial बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं MUFG Intime India Pvt. Ltd. (पहले Link Intime India Pvt. Ltd.) इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Stocks to Watch: 9 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

8 अक्टूबर 2025 तक Canara Robeco IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹35 प्रति शेयर है। यानी ₹266 के ऊपरी प्राइस बैंड पर लिस्टिंग के समय शेयर लगभग ₹301 तक जा सकता है। यह करीब 13% का संभावित लिस्टिंग गेन दिखाता है। ग्रे मार्केट प्रीमियम यह बताता है कि किसी नए इश्यू की अनलिस्टेड मार्केट में कैसी डिमांड है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।