PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले से कहा कि भारत को 'दाम कम, दम ज्यादा' के मंत्र के साथ उच्च गुणवत्ता वाले, किफायती उत्पादों को बनाने पर ध्यान देना चाहिए। मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक समृद्ध, आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण करना है जो स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करता है। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह चेतावनी भी दी कि किसी भी देश की दूसरों पर अत्यधिक निर्भरता उसकी संप्रभुता और सामर्थ्य को कमजोर कर सकती है।
मोदी ने कहा, "जो देश दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहते हैं, उनकी आजादी पर एक बड़ा सवालिया निशान लग जाता है। असली दुर्भाग्य तब शुरू होता है जब निर्भरता आदत बन जाती है और हम बिना महसूस किए आत्मनिर्भर रहना छोड़ देते हैं।"
मोदी ने साफ किया कि आत्मनिर्भरता का नाता केवल आयात-निर्यात या करेंसी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है। जब आत्मनिर्भरता खत्म होने लगती है तो सामर्थ्य भी कम हो जाता है
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है। हाल ही में अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% का भारी भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसके बाद दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव आ गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में सम्मान पाने के लिए हमें दूसरों को पीछे करने के बजाय खुद को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा,"अगर हमें विश्व बजार में अपना लोहा मनवाना है, तो हमे अपनी गुणवत्ता का लोहा मनवाना होगा। दाम कम लेकिन दम ज्यादा का मंत्र हमें अपनाना होगा।"
मोदी ने कहा, "आज हमारा मंत्र होना चाहिए समृद्ध भारत। वोकल फॉर लोकल के मंत्र से आपके विश्वास से ये देश समृद्ध भारत बन जाएगा। भारत में बनी हुई, भारत के नागरिकों के पसीने से बनी चीजें, जिसमें भारत की मिट्टी की महक हो हम उसी को खरीदेंगे उसी को अपनाएंगे। हम देखते ही देखते दुनिया बदल देंगे। मैं हर व्यापारी से अपील करता हूं कि ये आपकी भी जिम्मेदारी है कि आप स्वदेशी उत्पाद को आगे बढ़ाएं। हम स्वदेशी का इस्तेमाल मजबूरी में नहीं मजबूती के साथ करेंगे।"