दिवाली से महज एक हफ्ते पहले मंगलवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इस मौसम में पहली बार ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में सुबह 11 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 202 (खराब) रहा। AQI 11 जून के बाद पहली बार इस कैटेगरी में दर्ज किया गया, तब एयर क्वालिटी 245 (खराब) थी। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की रफ्तार में कमी और रातें ठंडी होने से धीरे-धीरे प्रदूषण में इजाफा हो रहा है।