Delhi AQI: दिल्ली का AQI थोड़ा गिरा, लेकिन हवा अब भी खराब! राजधानी पर छाया हुआ है 'जहरीले धुंध' का साया

Delhi AQ Today: सुबह सबसे खराब वायु गुणवत्ता द्वारका का NSIT (324) और बवाना (319) में रिकॉर्ड की गई। जहांगीरपुरी, मुंडका, नेहरू नगर, पूसा, विवेक विहार और वजीरपुर जैसे क्षेत्रों का AQI भी 300 से ऊपर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 7:39 AM
Story continues below Advertisement
Delhi AQI:एक ओर प्रदूषण जारी है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर की स्थिति भी तेज हो रही है

Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार, 10 दिसंबर की सुबह मामूली राहत देखने को मिली। समीर ऐप के अनुसार समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गिरकर 269 दर्ज किया गया। हालांकि, यह सुधार केवल 'खराब' श्रेणी तक ही सीमित रहा, और शहर अभी भी धुंध की चादर से ढका हुआ है। दिल्ली के 28 मॉनिटरिंग स्टेशन 'खराब' श्रेणी में दर्ज किए गए, जबकि 9 स्टेशन अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बने हुए हैं।

सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र

आज सुबह सबसे खराब वायु गुणवत्ता द्वारका का NSIT (324) और बवाना (319) में रिकॉर्ड की गई। जहांगीरपुरी, मुंडका, नेहरू नगर, पूसा, विवेक विहार और वजीरपुर जैसे क्षेत्रों का AQI भी 300 से ऊपर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। केवल आया नगर, आईजीआई एयरपोर्ट टी3, और मंदिर मार्ग ही 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किए गए। मंगलवार की सुबह दिल्ली का समग्र AQI 292 ('खराब') था, जिसमें अक्षरधाम, गाजीपुर और आनंद विहार जैसे कई क्षेत्र 319 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में फिसल गए थे।


दिल्ली पर ठंड और कोहरे का दोहरा वार

एक ओर प्रदूषण जारी है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर की स्थिति भी तेज हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार (10 दिसंबर) को शहर में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे सुबह और रात के समय कंपकंपी महसूस होगी।

कुल मिलाकर ये बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मामूली कम हुआ है, लेकिन यह अभी भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। गिरते तापमान के साथ घना कोहरा मिलकर शहर के निवासियों के लिए चुनौतियां बढ़ाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।