Delhi AQI Today: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हवा की गुणवत्ता ने शनिवार सुबह बेहद खतरनाक स्तर छू लिया है। पूरा शहर ने धुएं की मोटी चादर ओढ़े हुए है। सुबह उठते ही आसमान धुंधला है, आंखों में जलन हो रही है और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पद रहा है। दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, और महंगे 'क्लाउड सीडिंग' प्रयोग के असफल होने के बाद, प्रदूषण से राहत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है। दिल्ली में 11 नवंबर से लागू GRAP III का भी AQI पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।
सुबह का AQI 455, 11 सिगरेट पीने जितना खतरा
शनिवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 455 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्तर इतना खतरनाक है जैसे कोई व्यक्ति एक दिन में लगभग 11 सिगरेट पी रहा हो। CPCB के अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार आज सुबह का AQI 373 था, जबकि aqi.in के अनुसार यह 433 था।
शहर में PM 2.5 का स्तर 280 μg/m3 और PM 10 का स्तर 370 μg/m3 तक पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 24 घंटे के मानकों (PM 2.5 के लिए 15 μg/m3 और PM 10 के लिए 45 μg/m3) से यह कई गुना अधिक है।
GRAP-III लागू, फिर भी NCR में स्थिति और बदतर
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-III लागू कर दिया है। यह चरण तब लागू होता है जब AQI 401-450 के बीच हो, जिसके तहत सख्त निर्माण प्रतिबंध और सड़क पर पानी के छिड़काव जैसे उपाय किए जाते हैं। हालांकि इससे कोई राहत मिलते नजर नहीं आ रही है। दिल्ली से सटे NCR शहरों में स्थिति और भी ज्यादा चिंताजनक और बदतर हो गई है।
आउटडोर गतिविधियों से बचें लोग: डॉक्टरों की सलाह