Delhi BMW Accident : राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बीते रविवार को हुए एक सड़क हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। इस हादसे में भारत सरकार के आर्थिक मामले के विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे की आरोपी गगनप्रीत को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने गगनप्रीत को आज सुबह गिरफ्तार किया और मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया।
आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
वहीं इस हादसे मृतक नवजोत सिंह के वकील ईशान दीवान ने कहा कि पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत के लिए पुलिस हिरासत की जगह न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे अदालत ने दो दिनों के लिए मंज़ूर किया है। साथ ही, आरोपी की ओर से जमानत याचिका भी दायर की गई है।वकील दीवान का कहना है कि यह हादसा महज कुछ मिनटों की गलती नहीं, बल्कि कई घंटों की घटनाओं का परिणाम था। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित को पास के अस्पताल ले जाने की बजाय काफी दूर ले जाया गया, जिससे आरोपी की मानसिकता और निर्णय लेने की क्षमता पर सवाल उठता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मृतक की पत्नी का बयान इस मामले में सबसे अहम सबूत होगा।
#WATCH | Dhaula Kuan BMW accident case | Accused Gaganpreet to be produced before the court after her medical examination
She was arrested earlier today after Navjot Singh lost his life yesterday in an accident with the BMW that Gaganpreet was driving pic.twitter.com/Ynaa660J18 — ANI (@ANI) September 15, 2025
इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस
अदालत ने निर्देश दिया है कि यदि आरोपी को किसी तरह की मेडिकल सुविधा की जरूरत होगी, तो जेल में उपलब्ध कराई जाएगी। आरोपी को दो दिन बाद फिर अदालत में पेश किया जाएगा। मृतक पक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वे जमानत का कड़ा विरोध करेंगे। मालूम हो कि, BMW कार चला रही थी महिला का नाम गगनदीप है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में BNS- 281, BNS 105, BNS 125B, BNS- 238A के तहत FIR दर्ज की है और कार को जब्त कर ली है।
भीषण था हादसा
बता दें कि, रविवार शाम दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक सवार कपल को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक डिवाइडर से टकरा गई और फिर बाईं ओर चल रही एक बस से जा भिड़ी। आनन फानन में उन्हें जीटीबी नगर के न्यूलाइफ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और इलाज चल रहा है। ये हादसा तब हुआ जब नवजोत, अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से हरि नगर स्थित अपने घर वापस जा रहे थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।